दर्जनों लाभुकों को मुखिया राजेश भारती ने वितरण किया चेक
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती उर्फ पप्पू साह ने पंचायत भवन में पंचायत के 13 लाभुकों को कबीर अन्यतोष्टि का चेक अपने हाथों से वितरण किया। राजेश भारती ने बताया की सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये राशि अनुरूप तीन तीन हजार रुपये का चेक सभी लाभुकों को दिया गया है। भारती ने बताया की सरकार यह राशि गरीब बीपीएल परिवारों को दाह संस्कार हेतु उपलब्ध कराती है जो वर्षों बाद उपलब्ध कराया गया है। मौके पर पंचायत सचिव संजीव कुमार सहित कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।