
अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, ओर तस्करों को जल्द होगी गिरफ्तारी:- मुकुल रंजन

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।मानसी पुलिस ने हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खगड़िया एएसपी मुकुल रंजन प्रसाद ने मानसी थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की गुप्त सुचना के आधार पर यह कारवाई की गई। एएसपी ने बताया ने पकड़े गये तस्कर समस्तीपुर के रहने वाला है जो वर्षों से हथियार तस्कर में संलिप्त है। मुकुल रंजन ने बताया की पकड़े गये तस्कर दो बार जेल भी जा चुका है। एएसपी ने बताया की तस्कर के पास छ: देशी पिस्तौल एक मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया तस्कर को मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढ़ाला के पास से गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया की तस्कर मुगेंर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से टीकाराम से हथियार ले जा रहा था जो हथियार समस्तीपुर में अन्य गिरोह को सप्लाई करता। मुकुल रंजन ने बताया की पकड़े गये तस्कर समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरवारा निवासी रामबालक यादव का 30 वर्षीय पुत्र रामनाथ यादव है।एएसपी ने बताया की तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जी रही। ओर भी लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। मौके पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रौशन कुमार, मो० रफीक आलम, आनंद किशोर राय,लालमोहन प्रसाद सिंह उपस्थित थे।





































