
रेल पुलिस ने मानसी की शराब महिला तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर, भेजा जेल

दर्जनों बार जा चुकी है जेल, फिर भी सुधार नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी की एक शराब महिला तस्कर को मानसी रेल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया महिला शराब तस्कर मानसी थाना क्षेत्र के मानसी नगर पंचायत के मानसीबाजार, वार्ड न०-16 की दुर्गा देवी उर्फ लक्ष्मी देवी है जो मानसी बाजार चकहुसैनी निवासी संजीत साह उर्फ दुखन साह की पत्नी है। रेल पुलिस के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की तस्कर महिला बिहार के कई जिले के विभिन्न थानें मे शराब के कारोबारी के मामले में जेल जा चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया की रेलवे स्टेशन पर गस्ती के दौरान रेल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल चैंकिग के दौरान महिला शराब तस्कर को प्लेटफार्म संख्या-१ से शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने तस्कर के पास से एक बैग में भड़ा शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। जिसमें फ्रुटी सहित अन्य शराब बरामद है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया की विदशी शराब करीब 22 लीटर 680 M L है। बताया गया की दुर्गा देवी उर्फ द्रोपदी देवी नाम बदल बदलकर शराब की तस्करी करती है। पुलिस ने बताया की पुछताछ में पकड़े गये महिला तस्कर पहले अपना नाम लक्ष्मी देवी बताया, जब कड़ी पुछताछ किया गया तो अपना असली नाम दुर्गा देवी बताई।





































