समस्याओं को समाधान को लेकर सांसद राजेश वर्मा ने अपर मुख्य सचिव से किया मुलाकात 

 

पटना।खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत से मुलाकात खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के समस्याओं को समाधान को लेकर मुलाकात किया। श्री वर्मा ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर खगड़िया सदर अस्पताल, गोगरी अनुमंडल अस्पताल एवं हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अव्यवस्था को लेकर ध्यानकृष्ट कर समाधान कराये जाने की मांग की। वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात के करते हुए खगड़िया के लगभग सभी अस्पतालों में टेक्नीशियनों और डॉक्टरों की कमी की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इस समस्या के समाधान हेतु टेक्नीशियनों की आउटसोर्सिंग या त्वरित भर्ती की मांग की, ताकि मरीजों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने खगड़िया में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण की मांग किया। जहा अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं सांसद वर्मा ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के समक्ष खगड़िया और भागलपुर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगवानी पुल के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यह पुल अब तक तीन बार ढह चुका है, जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है। उन्होंने माननीय हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने की माँग करते हुए रिव्यू मीटिंग कराने का आग्रह किया। इस पर श्री प्रत्यय अमृत जी ने आगामी 10 दिनों के भीतर रिव्यू मीटिंग आयोजित करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here