जनहित के मुद्दे को लेकर खगड़िया सदर विधायक ने सदन में उठाया प्रश्न, मुख्यमंत्री को भी लिखा पत्र

कहा बछौता या भदास में खोली जाय पुलिस ओपी थाना, लोगों को हो रहा है परेशानी
सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने जनहित के सवाल को लेकर एक तरफ जहाँ विधानसभा में प्रश्न को उठाकर सरकार को ध्यानकृष्ट किया वहीं मुख्यमंत्री, गृहसचिव को भी पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेने को कहा। छत्रपति यादव ने कहा की खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लाभ गाँव, कासिमपुर, कोठिया, मथुरापुर, भदास, दक्षिणी एवं उत्तरी बछौता,एक बड़ी संख्या के लोगों को पुलिस थाना जाने को लेकर लंबी दुरी तय करना पड़ता है, ऐसी परिस्थितियों में सरकार को बछौता या फिर भदास में ओपी थाना खोले जाने की आवश्यकता है।विधायक ने कहा की यह गाँव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इसे वर्तमान अलौली पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में दे दिया गया है जो यह उचित नहीं है। लोगों को डीएसपी कार्यलय का चक्कर बीस किलोमीटर की दुरी तय करके लगाना पड़ेगा। विधायक ने कहा की उक्त गाँव को खगड़िया पुलिस सदर अनुमंडल के देख रेख में रखने की जरूरत है, जहाँ लोग पांच से छ: किलोमीटर के अंतराल में अपनी दुरी तय कर कम खर्चों पर न्याय की गुहार लगा सकता है। सरकार एवं मुख्यमंत्री को ध्यानाकृष्ट करते हुए विधायक ने भदास या बछौता में ओपी थाना खोले जाने का मांग किया।विधायक ने कहा की अगर ओपी थाना हो जाता है तो क्राइम कंट्रोल बहुत हद तक हो सकेगा।





































