कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के जजला गांव में बीते 9 मार्च को शेख जगदीश के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। डकैती के दौरान डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया था। इस मामले में एसपी द्वारा गठित टीम ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अपराधियों को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, कुल 29 अपराधियों ने डकैती का इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें अबतक कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आजमनगर थाना क्षेत्र स्थित जजला गांव में शेख जरदिश के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी। साथ ही देसी बम भी फोड़ा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कटिहार एसपी केद्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा इस घटना का उद्भेदन करते हुए पूर्व में आठ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी में तीन और अपराधी को पुलिस ने पूर्णिया तथा अररिया जिले से गिरफ्तार किया है। आजमनगर थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि एक अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिस व्यक्ति के घर में डकैती हुई है उसको लेकर गांव में चर्चा थी कि किसी जिन्न ने उसे सोने का घड़ा दिया है और घर में काफी सोना बिखरा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here