कर्मी मिले तो विकास कार्य में आयेगा तेजी- अमर राय

मानसी नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारी तो मिला पर कर्मी नगण्य
सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी नगर पंचायत कार्यालय का स्थिति पर हर कोई रोना रो रहा है। कभी पदाधिकारी मिलता है तो कर्मी नहीं, जिसके कारण अनेक विकास कार्य जो तेजी से होना चाहिए रुका हुआ है। नव पदस्थापित मानसी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमर राय ने सोमवार को अपने कार्यलय कक्ष में खास बातचीत में कहा की अगर कर्मी मिल जाय तो विकास कार्य में तेजी आ जागेगा। राय ने कहा की एक भी मानसी नगर पंचायत में स्थायी कर्मी नहीं है, सारा कार्य खगड़िया नगर परिषद के कर्मियों के सहारे लिया जा रहा है। जिससे कार्य में धीमी पड़ा हुआ है। कार्यपालक अधिकारी ने कहा की पुरा प्रभार भी अभी नहीं मिला है। उन्होंने कहा की वरीय अधिकारी को कर्मी देने का अनुरोध किया गया, जैसे ही कर्मी मिलेगा विकास कार्य में तेजी आने लगेगा। अमर राय ने कहा की कार्य के प्रति हम दृढ संकल्पित है। उन्होंने जल्द ही बैठक करने की बात कहा।






































