खगड़िया में बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन कार्यकारणी की बैठक, महत्वपूर्ण विन्दुओं पर लिया गया प्रस्ताव
अनुशासन समिति गठित, कोष को भी लेकर कमिटी गठित
14 सितम्बर 2025 को होगा सामान्य कमिटी की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन खगड़िया शाखा की कार्यकारणी की बैठक गौशाला रोड स्थित सुर्य मंदिर के सामने विनोद कुमार सिन्हा कम्पलेशक में किया गया, बैठक की अध्यक्षता युनियन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने किया, जबकि मंच संचालन बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन खगड़िया के संयुक्त सचिव सिकन्दर आजाद वक्त ने किया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बोलने का मौका दिया गया, जहाँ उपस्थित युनियन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पर मंजुरी दिया। महासचिव शशि भूषण प्रसाद ने सुझाव देते हुए कहा की बैठक में अनुशासन बहुत जरुरी होता है, जहाँ पांच सदस्यीय अनुशासन समिति गठित करते हुए कहा की किसी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के अनुशासनहीनता पर यह कमिटी अपनी निर्णय लेने एवं देने में सक्षम होगें। वहीं बैठक में युनियन की कार्यलय खोलने पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि कोष को मजबुती को लेकर भी पांच सदस्यीय कमिटी गठित किया गया। युनियन के संरक्षक सह युनियन के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डा० प्रभाकर सिन्हा ने भी अपनी बात रख संगठन के मजबुती पर बल दिया। युनियन के उपाध्यक्ष प्रभात सुमन, सुधीर शर्मा ने भी अपनी अपनी सुझाव रखकर पत्रकारों की समस्याओं पर निदान करने को लेकर अपनी बात रखा। संयुक्त सचिव सिकन्दर आजाद वक्त ने कहा की युनियन को फिर से नये सिरे से मजबुती प्रदान किया जायेगा। वहीं अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन खगड़िया से जुड़े पत्रकारों को सामुहिक बीमा कराने की बात रखी। वहीं अगले 14 सितम्बर 2025 को सामान्य बैठक कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया,जिसमें युनियन से जुड़े पत्रकारों को सामुहिक बीमा कराने को लेकर जल्द पहल करने की बात रखा गया। बैठक को युनियन के कार्यकारणी सदस्य सह पत्रकार जितेंद्र कुमार बबलू, सतीश रजक, मुरारी कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार सिंह, कमल भारती, विनोद कुमार सिन्हा, रणवीर कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, अनुज कुमार सिंह राजेश कुमार, एजाज अहमद, मंटु कुमार ने अपनी अपनी बात रख संगठन के मजबुती पर बल दिया।
पांच सदस्यीय अनुशासन कमिटी गठित
युनियन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं महासचिव शशिभूषण ने बताया की रविवार को हुए कार्यकारणी के बैठक में पांच सदस्यीय अनुशासन समिति में सिकन्दर आजाद वक्त, जितेंद्र कुमार बबलू, प्रभात सुमन, कमल भारती, रणवीर कुमार सिंह को बनाया गया है, जबकि कोष को संग्रह को लेकर कोष कमिटी में अध्यक्ष महासचिव के अलावे सुधीर कुमार शर्मा, रविशंकर कुमार, एजाज अहमद,सतीश रजक, एवं सिकन्दर आजाद वक्त होगें।