खगड़िया में 21 अगस्त को निकाला जाएगा आक्रोश मार्च

भारत बंद का एलान

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। शहर के बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक समिति के संयोजक कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायामूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूर सहित सात न्यायाधीशों के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण में उपवर्गीकरण कर क्रीमीलेयर लाने जैसे निर्णय के विरूद्ध 21 अगस्त 2024 को भारत बंद आन्दोलन के समर्थन में अम्बेडकर भवन से बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ काफिला शहर के गांधी मार्ग, थाना रोड,मेन रोड, स्टेशन रोड, राजेन्द्र चौक एवं कचहरी रोड से समाहरणालय धरना स्थल तक विशाल आक्रोश मार्च निकाले जाने व जिला पदाधिकारी खगड़िया को प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मांग पत्र सोंपे जाने का निर्णय लिया गया। दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री,आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक बालकृष्ण पासवान ,सह संयोजक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोनी पासवान तथा पूर्व अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान ने एससी-एसटी समाज के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों के निर्णय का घोर निंदनीय करार देते हुए कहा कि संविधान के आर्टिकल 341 व 342 में किसी भी तरह का आरक्षण नियमावली में छेड़छाड़ करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट को नहीं है।यूं तो जजों के उक्त निर्णय पर सदन की अनुमति भी नहीं है ।इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध हमलोग अहिंसात्मक रूप से 21 अगस्त को शहर में आक्रोश मार्च निकालेंगे।बैठक में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों में क्रमशःरामलखन प्रसाद पासवान, डॉ0 पुरातन गांधी,सेवा निवृत्त शिक्षक सुखनन्दन पासवान चन्द्रशेखर मंडल,रामसुचित पासवान,नवीन कुमार उर्फ मुन्ना कुशवाहा,ललन पासवान एवं सचिन कुमार आदि दर्जनों सदस्य आक्रोश मार्च के सफलता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here