गोलीकांड मामले में पुलिस ने चार अभियुक्त को हथियार के साथ कर लिया गिरफ्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी पुलिस ने गोलीकांड के मामले में कारवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गाँव में अपराधियों ने बीते रात सोमवार को नारद सिंह के पुत्र अरमान कुमार को गोलीमारकर जख्मी कर दिया। जहाँ पुलिस ने कारवाई करते गाँव के चार अपराधियों को एक देशी पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस, 4 खोखा, तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार किये गये अपराधी में सैदपुर निवासी मो० मुस्ताक का पुत्र मो० इरशाद, मो० अवलीसरवर का पुत्र मो० आशिफ, रंजीत यादव के पुत्र संगम कुमार, पिंकेश कुमार यादव का पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया की की अंकित कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है, जो मानसी थाना में पुर्व में भी मामला दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here