घटिया चावल उपलब्ध कराने को लेकर डीलर ने किया विरोध,नहीं उतारा चावल

पदाधिकारी बना रहे हैं दबाव
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।जिला खाध- आपुर्ति विभाग द्वारा डीलरों को घटिया चावल उपलब्ध कराने को लेकर डीलरों ने गोदाम प्रबंधक के खिलाफ विरोध जताया।मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत के कई जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने बताया की विभाग द्वारा सितम्बर माह का जो अरवा चावल उपलब्ध कराया जा रहा है बेहद घटिया किस्म का है। जिसे जानवर भी खाना मुनासिब नहीं समझेगा। डीलरों ने खाधान्न लेने से इनकार चला गया है। डीलरों ने बताया की घटिया चावल की शिकायत मानसी खाध- आपुर्ति पदाधिकारी से किया गया है। वहीं डीलरों ने बताया की पदाधिकारी चावल को लेने का दबाव डाल रहा है। जो चिन्ता का विषय है। डीलरों ने कहा की खाधान्न की गाड़ी को फिलहाल चावल देने से रोक लगाया गया है।








































