घुसखोर दरोगा को दबोचा निगरानी टीम ने, रंगे हाथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
ब्यूरो रिपोर्ट
पटना/ बगहा। निगरानी टीम ने एक घुसखोर दरोगा को घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामला बगहा का है जहाँ बगहा पुलिस जिला में दरोगा ओम प्रकाश कार्यरत है ओर वर्तमान में बगहा केभैरोगंज थाना में तैनात है। निगरानी टीम ने दरोगा ओमप्रकाश को दस हजार रुपये घुस लेते हुए दबोच लिया। बताया जा रहा है की दारोगा ओम प्रकाश गौतम एक कांड के आरोपी से केस में मदद के नाम पर दस हजार रुपये का मांग किया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की।जहाँ टीम गठित कर आरोपों का सत्यापन किया गया। जहाँ सत्यापन उपरांत दरोगा को निगरानी टीम ने दबोच लिया। निगरानी डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया की दरोगा को पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। इधर गिरफ्तार के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं दरोगा के क्रिया- कलाप से आम लोग तंग तबाह बताये जा रहे थे, जहाँ गिरफ्तार के बाद लोगों ने खुशी जाहिर किया की ऐसे भष्ट लोक सेवक पर पहले ही कारवाई हो जानी चाहिए था, मगर देर ही सही पीड़ित ने अच्छा कदम उठाया।