धनछर गांव में पुलिस की दंबगई,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धनछर गांव में पुलिस की दबंगई करने का मामला सामने आया है जहाँ पुलिस दिन- दहाड़े मानवाधिकार का उल्लंघ्न करते हुए लोगों के बीच मारपीट करते नजर आ रहा है ओर जिसका विडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है। मामला यह है कि धनछर गांव होते हुए स्टेट हाईवे 95 सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर विभाग द्वारा घर खाली करने को कहा जा रहा है।वही मामले में शनिवार को सहरसा जिले के सलखुआ थाना के एसआई धनंजय सिंह के द्वारा धनछर गांव पहुंचकर किसान के साथ मारपीट किया है।वही किसान का कहना है कि हमलोग विभाग से घर का पैसा देने को मांग कर रहा था, उसी में पुलिस सहरसा की ओर से आई और बुरी तरह से मारपीट करने लगा।इस पुलिस की इस दुर्व्यवहार की काफी निन्दा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here