निगरानी के टीम ने सीओ को रंगे हाथ दबोचा, सीओ के चालक सहित, ऑपरेटर भी हुआ गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार में घुस लेने का नाम थम नहीं रही, इसी कड़ी में मंगलवार को निगरानी विभाग के टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगुसराय जिला के डंडारी अंचल के सीओ को गिरफ्तार कर लिया। निगरानी डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार किये गये सीओ डंडारी अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) राजीव कुमार, डेटा ऑपरेटर कुंदन कुमार और सीओ के चालक है, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दाखिल खारिज के मामले में सीओ ने दो लाख रुपये की घुस की मांग किया था। निगरानी विभाग के डीएसपी अरूणोदय पाण्डेय ने बताया की डंडारी प्रखंड के विजय चौरसिया ने सीओ पर दाखिल खारिज कराने को लेकर दो लाख रुपये घुस की मांग किया। जहाँ निगरानी विभाग ने 76/25 मामला को दर्ज करते हुए जांच शुरू करते हुए जाल बिछाया। जहाँ रुपये लेने के लिए एक होटल में सीओ का ऑपरेटर आया, जहाँ सीओ के ऑपरेटर को रंगे हाथ उसे पहले गिरफ्तार कर लिया, वहीं ऑपरेटर के गिरफ्तार के बाद सीओ का गाड़ी का चालक आया जहाँ निगरानी टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं रिश्वत लेने की जब पुछताछ किया गया तो ऑपरेटर एवं सीओ के चालक ने बताया की सीओ साहब को राशि दिया जायेगा, जहाँ निगरानी टीम ने दौनों को गिरफ्तार करते हुए उक्त राशि को सीओ तक पहुँचाने को कहा गया जहाँ ऑपरेटर ओर चालक ने अंचल कार्यलय डंडारी पहुंचकर सीओ राजीव कुमार को पैसा दिया तो सीओ ने राशि को लेते हुए अपने आवास पर राशि भेजना चाहा की निगरानी टीम ने सीओ को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरूणोदय पाण्डेय ने बताया की तीनों को गिरफ्तार कर पुछताछ कर पटना ले जाया जायेगा। बतातें चलें की डंडारी अंचल के सीओ राजीव कुमार ने दाखिल खारिज के नाम पर पीड़ित चौरसिया से तीन लाख रुपये की मांग किया था। वहीं पीड़ित चौरसिया छ: महीनों से चक्कर काट रहा था, वहीं काफी कहने सुनने पर दो लाख रुपये देने की सहमति पर बात बनी, जहाँ मंगलवार को निगरानी विभाग के टीम ने सीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।