पंचायत समिति की सामान्य बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा, ग्राम सभा से पारित करवाये योजना- राजीव


सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी प्रखंड में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख वृन्दा देवी ने किया। बैठक में विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रुप से चर्चा किया गया। विस्तार से बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताते हुए सभी पंचायतों में ग्राम सभा से योजनाओं को पारित करने की बात कहा। बीडीओ राजीव ने 30 दिसम्बर तक सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न समितियों का क्रियान्यवन कराने का बात कहा। बीडीओ ने राजस्व कर्मचारियों से सभी पंचायतों में सरकारी जमीन का व्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया, ताकि सरकार के द्वारा जो मॉडल पंचायत बनाने की सपना है उसे पुरा किया जा सके। वहीं बैठक में बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती ने बलहा बने उप स्वास्थ्य केंन्द में प्रसव कक्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब- तक चालू नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया मुखिया ने जल्द प्रसव कक्ष चालू करने की मांग उठा। इधर बीडीओ ने बताया की जिस विभाग के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए उस पर कारवाई के लिए अनुशंसा किया जायेगा। बैठक में उप प्रमुख, पुर्वी ठाठा की मुखिया बुलबुल कुमारी, अमनी मुखिया वीरन सदा, समिति सदस्य बलवीर चांद, विकास कुमार, वीरन सदा, बेबी देवी, डा० नंदलाल दास,सहित अन्य विभाग पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।










































