


पुलिस आपकी है, अगर आपकी नहीं सुनती है तो वरीय अधिकारी से कर सकते हैं शिकायत-एसपी

रेल थाना भवन का किया उदघाटन, कहा पुलिस ओर पब्लिक को भी मिलेगी सुविधा



सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। पुलिस आपकी है, आपके सेवा के लिए रहेगी तत्पर, अगर कोई पुलिस आपकी नहीं सुनती है तो वरीय पदाधिकारी को कर सकते हैं शिकायत, उक्त बातें गुरुवार को मानसी राजकीय रेल थाना के नये भवन को उदघाटन करने के बाद रेल एसपी कटिहार हरिशंकर कुमार ने मुखातिब होते हुए कहा। एसपी हरिशंकर ने कहा की रेल राजकीय रेल थाना सभी तकनीकी सुविधाओं से लैश होने जा रहा है, सरकार सुविधा मुहैया करा रही है।एसपी ने फीता काटकर उदघाटन करने के बाद नये रेल थाना भवन का मुयना भी किया। रेल थानाध्यक्ष मानसी विकास कुमार ने नये भवन में प्रवेश करने उपरांत पुजा- पाठ किया। उदघाटन के मौके पर रेल डीएसपी गौरव पाण्डेय, रेल थानाध्यक्ष खगड़िया नरेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष सहरसा रविभूषण कुमार, रेल इंसपेक्टर बरौनी मनीष कुमार, रेल थानाध्यक्ष बेगुसराय सुशील कुमार, रेल इंसपेक्टर सहरसा राजीव कुमार चौधरी, रेल आरपीएफ इंसपेक्टर मानसी गणेश्वर झा, रेल आरपीएफ इंसपेक्टर खगड़िया अरविंद कुमार राम, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित मानसी रेल पुलिस के सभी कर्मी उपस्थित थे।










































