बालिकाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन,पुरस्कृत किये गये



ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।मानसी के ऐतिहासिक रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में बालिकाओं का नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक 100 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जहाँ प्रथम स्थान पर शोभा कुमारी द्वितीय स्थान पर कोमल कुमारी और तृतीय स्थान पर मौसम कुमारी रही। बालिकाओं को पुरस्कृत करते हुए यशवन्त ने कहा कि नशा मुक्त भारत संस्था विभिन्न माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला रही ताकि समाज के युवा और किशोर पीढ़ी नशे के मकड़जाल में ना फंसे। यशवन्त ने बिहार सरकार से अनुरोध किया कि पंचायत स्तर तक आपके अधीकारी और कर्मी शराबबंदी कानून को शत प्रतिशत लागू नहीं कर पा रहें हैं , इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में सम्मानित अतिथि पुर्व मुखिया टुनटुन कुमार सिंह, ए एस आई मानसी प्रमोद कुमार सिंह, बिहार पैनल रेफरी कैलाश कुमार पंडित के द्वारा प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली धाविका को मैडल, और सभी प्रतिभागी को प्रमाणपत्र व पाठ्य सामग्री राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति आवास बोर्ड की और से दिया गया। दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका में खगड़िया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुरु शंकर कुमार सिंह थें। मौके पर मौजूद फुटबॉल खिलाड़ी आंनद कुमार गुप्ता, मनिष कुमार, पंकज कुमार, भोला कुमार, मोहम्मद अरशद, सन्नी कुमार, अंकुश कुमार सहित दर्जनों पुर्व खिलाड़ी उपस्थित थे।












































