बिहार में वृद्धजन एवं दिव्यांग पेशनों की लोकसभा में सांसद राजेश वर्मा ने वढ़ाने का किया मांग

कहा वृद्धजनों एवं दिव्यांगों को नहीं हो रहा गुजारा, 1000 रुपये प्रतिमाह किया जाय
ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली/ खगड़िया। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा द्वारा लोकसभा में जनहित की मुद्दों को मुखर होकर उठाया जा रहा। पिछले दिन एक तरफ जहाँ खगड़िया में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मुद्दों पर लोकसभा में अपनी आवाज को बुलंद किया तो वहीं शुक्रवार को खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा में खगड़िया ही नहीं बिहार में वृद्धजन, विधवा, एवं दिव्यांगजनों की पेंशन 1000 रुपये करने की मांग की। सांसद वर्मा ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं वर्तमान में सरकार के द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांग नागरिकों को मात्र 400 से 500 सौ तक पेंशन के रूपये प्रदान किए जाते हैं। जोकि वर्तमान समय में बेहद अपर्याप्त है। वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों की पेंशन राशि का अधिकांश हिस्सा दवाइयों और अन्य स्वास्थ्य-संबंधी जरूरतों पर खर्च हो जाता है, जिससे उनकी अन्य जरूरतें अधूरी रह जाती हैं।वर्मा ने भारत सरकार को ध्यानकृष्ट कर पेंशन को 1000 रुपये की वढ़ाने की मांग की।







































