भाजपा ने वीर बाल दिवस मनाया, बाबा जरावर सिंह ओर फतेह सिंह ने बाल अवस्था में दिखाया शौर्य पराक्रम- रमेशचन्द्र सुर्या

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। जिले सहित सभी प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। मानसी प्रखंड में भी भाजपा मानसी मंडल अध्यक्ष रमेशचन्द्र सुर्या द्वारा बाल वीर दिवस का आयोजन किया गया। रमेशचन्द्र सुर्या ने बताया की भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के अहवान पर 26 दिसम्बर 2024 को वीर बाल दिवस आयोजन करने का निर्णय लिया गया, ओर इस अवसर पर राष्ट्रीय वीर बाल दिवस भी घोषित किया गया। सुर्या ने कहा की वीर बाल दिवस सिख के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, एवं बाबा फतेह सिंह शहादत स्मृति के यादों में मनाया जा रहा है। जिन्होंने अपने बाल अवस्था में वीरता का परिचय दिया। वहीं भाजपा मानसी मंडल के पुर्व मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर वीर बाल दिवस मनाये जाने की घोषणा किये थे जो आज प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा करते हुए 26 दिसम्बर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस घोषित किया। ओर पुरे भारत में वीर बाल दिवस मनाया गया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला महामंत्री रवि राजपूत ने भी संबोधित करते हुए छात्र- छात्राओं को वीर बाल दिवस की शौर्य गाथा को विस्तार पुर्वक बताया। मौके पर वकील सिंह, प्रकाश सिंह, राजेश कुमार, निलेश कुमार, मनोज राय, अंशु कुमार, अमित कुमार पटेल, पवन पौद्दार, अजय पोद्दार, प्रेम प्रजापति, गुड्डू कुमार, शिवानी कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here