भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का राज्य सरकार ने किया तबादला,दी गई नई जिम्मेदारी

 

 कमीश्नर अतिरिक्त प्रभार

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के ग्यारह अधिकारियों को राज्य सरकार ने स्थांतरण करते हुए नई जिम्मेदारी दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव (IAS ) शिक्षा विभाग का सचिव बनाया है।उन्हें अगले आदेश तक उच्च शिक्षा निदेशक और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि भागलपुर के कमीश्नर दिनेश कुमार को अगले आदेश तक मुगेंर प्रमंडल का कमीश्नर का पदभार दिया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहे अभय झा को स्थानांतरित कर उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए पर्यटन विभाग के विशेष सचिव बनाया गया है। इन्हें अगले आदेश तक पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।समाज कल्याण विभाग के निदेशक, निःशक्तता विजय प्रकाश मीणा को तबादला करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव बनाया गया है।बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर को स्थानांतरित करते हुए समाज कल्याण विभाग के निदेशक, निःशक्तता के पद पर पदस्थापित किया गया है। योगेश कुमार सागर को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को अगले आदेश तक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here