मंत्री ने पदाधिकारियों को कार्यशैली में सुधार की नसीहत देते हुए जनता की कार्य करने को कहा
जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ चर्चा
बैठक में जमीन संबंधित, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नज- जल, अतिक्रमण का मुद्दा रहा छाया
सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। सोमवार को खगड़िया समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई मुद्दों पर जमकर चर्चा हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बिहार सरकार के सुचना एवं जन सम्पर्क विभाग मंत्री सह खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने विभन्न विभागों की समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त किया। जहाँ बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का भी फीड बैक लिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जिले की सभी अंचल कार्यलय में व्याप्त अनिमताऐं की मुद्दा उठाया, जहाँ मंत्री ने सीओ को कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दिया। जमीन संबंधित अन्य समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करने की बात कहा। मंत्री महेश्वर हजारी ने परवत्ता अंचल कार्यलय में एक खास महादलित परिवार का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर किया। एवं जल्द समस्याओं का निपटारा करने की बात कहा। वहीं बैठक में खगड़िया के नगर सभापति अर्चना कुमारी द्वारा जमकर विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया,सभापति ने नगर में जल जमाव, आंगनवाड़ी का अतिक्रमण हटाने, एवं प्राइवेट में चल रहे आंगनवाड़ी केंन्द्र को जमीन उपलब्ध कराने, एवं शिक्षा संबंधित मामले को उठाया, जबकि नगर सभापति के अलावे गोगरी नगर मुख्य पार्षद ने गोगरी अस्पताल में डाक्टरों की बढ़ाने की मांग किया। वहीं शिक्षा विभाग के अनियमताऐं से भी अवगत कराई। एवं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नल- जल योजनाओं में सुधार करने की मांग किया। बैठक में खगड़िया गोगरी नगर सभापति ने शिक्षा विभाग एवं बालिका कस्तुरबा विधालय में अनियमताऐं की मुद्दा उठाया, विभिन्न विधालयों में शौचालय नहीं रहने की भी मुद्दा उठाया।बैठक के दौरान राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, जिला जद यू अध्यक्ष बबलू मंडल, खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव, बैलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, मानसी मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने भी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जद यू अध्यक्ष बबलू मंडल ने मद निषेध विभाग की मुद्दा उठाते हुए कहा की विभाग शराब माफियाओं को आज तक नहीं पकड़ पा रही है ओर निर्दोष लोगों को पकड़कर जेल भेजने का काम कर रहा है, जिससे सरकार की बदनामी हो रहा है। मंडल ने शिक्षा संबंधित एवं जमीन उपलब्ध करवाने के बाद भी खगड़िया सीओ की मनमानी का बात बताया। इधर मंत्री ने समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने का जिलाधिकारी खगड़िया को समस्याओं को निष्पादन करवाये जाने की बात कहा। मंत्री ने संभावित वाढ़,एवं पुल पुलियों के निर्माण में आये दिन हो रहे धवस्त होने को लेकर कार्यपालक अभियंताओं को निगरानी रखने की नसीहत दिया। बैठक के दौरान खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी मंत्री को कई मुद्दों पर ध्यानाकृष्ट कराया। इस दौरान खगड़िया जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने मंत्री को अशवस्त करते हुए बैठक में विभिन्न मुद्दों एवं उठाये गये समस्याओं को निदान करने की बात कहा। इधर मंत्री महेश्वर हजारी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सभी सीओ को कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने कहा की किसी भी सुरत में कोताही वर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री ने कहा जो भी बैठक में बातें छनकर आई है मैं स्वयं सरजमी जाकर भी पता लगाऊंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की चर्चा करते हुए कहा की बिहार में तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन पदाधिकारियों द्वारा मनमानी किये जाने की बात आ रहा है उसे हम गंभीरता से लेगें, कोई भी पदाधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम करेगा ऐ हम कभी वर्दाश्त नहीं करेगें। मंत्री ने साफ तौर पर कहा की विकास से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।