


मानसी प्रस्टीन मेगा फुड पार्क का रद्द कर मेडिकल कॉलेज खोलने का किया मांग, कहा गोदाम बनाकर कंपनी लूट रहा है

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी प्रखंड के पुर्व उप प्रमुख सह पुर्व सांसद प्रतिनिधि वार्ड पार्षद हीरालाल यादव ने सांसद, विधायक, एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मानसी में वियडा के जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने का मांग किया है। हीरालाल यादव ने कहा की वियडा के जमीन पर प्रीस्टीन मेगा फुड पार्क सिर्फ गोदाम खोलकर जिला वासियों को ठगने का काम है, यादव ने कहा की मेगा फूड पार्क के पदाधिकारी जिला प्रशासन ओर सरकार को आंख में धुल झोंककर वर्षों से ठग रहा है। यादव ने जिलाधिकारी खगड़िया से प्रिस्टीन मेगा फुड पार्क को रद्द करते हुए वियडा के जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने का मांग किया है। यादव ने कहा की मानसी में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए बिहार सरकार की जमीन एन एकतीस मानसी मवेशी हाट के पास है। यादव ने खगड़िया सांसद एवं जिला प्रशासन से मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग किया है।







































