मुन्ना जी रेडिमेड स्टोर का हुआ उदघाटन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया दुकान का उदघाटन

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी बाजार के पटेल चौक पर मुन्ना जी रेडिमेड स्टोर दुकान का उदघाटन मानसी के नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया‌। इस दौरान दुकान दुकान के संचालक मुन्ना कुमार तांती ने दुकान उदघाटन से पहले पुजा- अर्चना किया। इधर दुकान के संचालक मुन्ना तांती ने कहा की सभी प्रकार के रेडिमेड कपड़े उचित दाम पर लोगों को मिलेगा। इधर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने कहा की दुकान खुलने से लोगों को खरीददारी में काफी सहुलियत होगा ओर हरेक प्रकार के कपड़े मिलेगें। उदघाटन मौके पर चंदन कुमार, धर्मेन्द्र रजक, विशिष्ट यादव, रामेश्वर कुमार, रुपक कुमार, नितु देवी, पुजा देवी, पार्वती देवी, कोमल कुमार, नीरज कुमार, बैंचन तांती, दिनेश सिंह, पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here