युवक को गोली मारकर हत्या किया

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया।बेलदौर थाना क्षेंत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में दरवाजे पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त घटना की खबर फेलते ही इलाके में सनसनी मच गई एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामिणो की भीड़ मृतक के घर उमड़ पड़ी। वही मृतक युवक का शव देख पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।बताते चले कि मृतक की पहचान स्वर्गीय जोगिंद्र यादव के करीब 30 वर्षीय पुत्र ब्रजेश यादव के रूप में हुई है।घटना बीते बुधवार की देर रात की बताई जा रही है।जब युवक अपने दरवाजे पर गहरी निंद में सो रहे थे। वही इसकी मां समीप ही कमरे में सो रही थी। लेकिन अहले सुबह जब मार्निंग वाक कर घर लोटी उसकी मां उसे जगाने गया तो किसी तरह की हडकत उसके शरीर में देख शोरगुल मचाती बिलखने लगी एवं शोरगुल सुनकर जब परिजन समेत आसपास के लोग उक्तस्थल पहुंचे तो खुन में सने उसके शव देख स्तब्ध रह गए, परिजनों में चीख पुकार मच गई।वही गुरुवार की सुबह सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गए।वही घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं गरम है।उक्त युवक को गोली युवक के कनपटी में लगी। वही बेलदौर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम में खगड़िया भेज घटनास्थल पर कैम्प कर आवश्यक कारवाई में जुटी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही हत्यारा की गिरफ्तारी की जाएगी, मृतक के परिजनों का आवेदन नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here