रेल पुलिस ने भाड़ी मात्रा में रेलगाड़ी से किया शराब बरामद
सियालदाह सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस में गाड़ी के नीचे छुपाया गया था शराब
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी के दौनों रेल पुलिस ने गुरुवार को सियालदाह सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। हलांकि सामाचार लिखे जाने तक शराब की गिनती नहीं हो पाया था। मौजूद पुलिस ने बताया की मानसी ज: पर जैसे ही सियालदाह सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस रुकी तो होली को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही चैंकिंग के दौरान गाड़ी के नीचे कुछ सामान रखा दिखाई दिया, तलाशी लेने पर विदेशी शराब मिला।जिसमें फ्रुटी सहित कई 500 ml का भी शराब की बोतल था।