विहिप ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति सहअखण्ड भारत संकल्प दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।विश्व हिंदू परिषद परिवार द्वारा भारत विभाजन विभीषिका की त्रासदी को याद करते हुए अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन जिला सह संयोजक अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख नितिन कुमार ने कहा कि आज का दिन हमें उस भयानक त्रासदी की याद दिलाता है, जब 1947 में भारत का विभाजन हुआ।लेकिन यह सिर्फ ज़मीन का नहीं, बल्कि हिन्दू समाज के स्वाभिमान, संस्कृति और अस्तित्व का भी विभाजन था। करोड़ों हिन्दू परिवारों को अपने ही घरों से बेघर किया गया। हजारों बहनों-माताओं की इज्ज़त लूटी गई, मंदिर तोड़े गए, संतों को मारा गया।और यह सब धर्म के नाम पर हुआ – “क्योंकि वे हिन्दू थे।कहीं कोई मानवाधिकार संगठन नहीं बोला,कोई अंतरराष्ट्रीय आंसू नहीं बहा क्योंकि पीड़ित हिन्दू था, और हिन्दू आज भी सबसे चुप्प है।लेकिन अब समय आ गया है, जब हम इतिहास को सिर्फ याद न करें,बल्कि उससे सीख लेकर भविष्य की दिशा तय करें।आज हम न केवल उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं,बल्कि संकल्प लेते हैं कि एक दिन भारत फिर अखण्ड होगा।क्योंकि अखण्ड भारत केवल भूगोल नहीं,बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और सनातन धर्म का प्रतीक है।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष निरज गुप्ता, संजय कुमार सिंह, नगर संयोजक अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, चंचल कुमार,गोल्डेन,सुजीत,छोटू,सुधाकर,अंकित,अभिनाश,शुभम,बमबम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।