श्री श्री रविशंकर जी के आगमन को लेकर जिले के गाँव गाँव में जाकर दे रहे हैं निमंत्रण
खगड़िया पहु़चेगें कल,
तैयारी हुआ पुरा
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। 9 मार्च को खगड़िया संसारपुर खेल मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के आगमन को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के सेवा योद्धा गाँव गाँव में जाकर निमंत्रण दे रहे हैं, आर्ट ऑफ लिविंग के सेवा योद्धा सह अमनी पंचायत के पुर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सेवा योद्धा जिले के दर्जनों गाँव का निमंत्रण भ्रमण के उपरांत कहा की गुरुदेव का कार्यक्रम नौ बजे दिन से लेकर 1 बजे दिन तक होगा। प्रमोद सिंह ने कहा की आर्ट ऑफ लिविंग के सेवा योद्धा द्वारा संसारपुर खेल मैदान में तैयारी पुरी कर लिया गया है। श्री सिंह ने कहा की गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का खगड़िया की भुमि पर पदार्पण होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कई देशों में गुरुदेव का कार्यक्रम चलता है। श्री सिंह ने जिले के लोगों से 9 मार्च को आने का अपील किया।