सॉंप काटने से महिला की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र के मानसी नगर पंचायत के वार्ड-12 में देर रात एक महिला की जहरीला सॉंप काटने से मौत हो गया।मृतक सुबोध यादव की 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी है। घरवालों ने बताया की शुक्रवार की रात में खाना बनाने के बाद रीना देवी सोने के लिए जा रही थी, की अचानक जहरीला सॉंप ने उसे डस लिया। परिवारवालों को पता चलने के बाद रीना देवी को सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया। वहीं परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।




































