स्वतंत्रता दिवस पर जनप्रतिनिधि ग्रुप ओर प्रशासन ग्रुप के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन
प्रशासन ग्रुप ने जन प्रतिनिधि ग्रुप को हराकर कप पर जमाया कब्जा

सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। 78 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानसी के अमर शहीद धन्ना- माधव रेलवे खेल मैदान में प्रशासन ग्रुप बनाम जनप्रतिनिधि ग्रुप के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जहाँ दस दस ओवर का खेल खेला गया। टॉस जीतकर जनप्रतिनिधि ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जहाँ जनप्रतिनिधि ग्रुप के खिलाड़ियों ने दस ओवर में पांच विकेट खोकर63 रन ही बना पाई। वहीं प्रशासन ग्रुप के खिलाड़ियों ने छ: ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य पुरा करते ही जनप्रतिनिधि ग्रुप को पांच विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। एक तरफ जहाँ जनप्रतिनिधि ग्रुप का कैप्टन उपसभापति पप्पू सुमन था तो वहीं प्रशासन ग्रुप के कैप्टन मानसी बीडीओ राजीव कुमार थे। वहीं मैच का एम्पायर श्रवण कुमार थे तो वहीं आंखो देखा हाल सिकन्दर आजाद सुना रहे थे। वहीं मैत्री क्रिकेट मैच में मैन ऑफ दी मैच रेल राजकीय थाना के सहायक अवर निरीक्षक चौहान को दिया गया। मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती एवं रेल थाना अध्यक्ष मानसी विकास कुमार ने दौनों विजेता एवं उपविजेता टीम को कप प्रदान किया। वहीं जनप्रतिनिधि ग्रुप के खिलाड़ी राकेश आनंद, आकाश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, राजू कुमार, शंभु कुमार, रवि कुमार, अभिशेषक कुमार,एएसआई मानसी थाना अखिलेश कुमार, रौशन कुमार, जबकि प्रतिनिधि ग्रुप की ओर से सुमित कुमार, ओमजी यादव, राकेश कुमार, अमरदीप कुमार, रवीन यादव, आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, नवीन पासवान, कुंदन पासवान, विभुति यादव, पवन पासवान, राम प्रवेश शर्मा,डेविड कुमार अमित कुमार, सतीश कुमार, अभिषेक कुमार थे। मौके पर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष पवन पासवान, कक्कु कुमार, सनमुन कुमार,पिन्टू कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।





































