

जन सुराज पार्टी की बैठक, 14 फरवरी को समता जनसंवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। जन सुराज पार्टी की बैठक महेशखूंट जन सुराज अनुमंडल कार्यलय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरूण ने किया। बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों ने 14 फरवरी को बाबू बगीचा रोहरी के दुर्गा स्थान में समता जनसंवाद कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया। अध्यक्ष ने बताया की समता जनसंवाद कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव भाग लेगें। बैठक में जिला प्रवक्ता सिकन्दर, जिला प्रभारी सुरेन्द्र सहनी, महासचिव जनार्दन सिंह, जिला संयोजक गजेंद्र निषाद, गोगरी अनुमंडल संगठन संयोजक मुकेश कुमार सुमन, अशोक यादव, शीला पटेल, अंजनी भारती, राधेश्याम, जय सिंह, मजहर अली, बंटी, सोनी नवल किशोर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।



































