खगड़िया एसपी द्वारा मिल रहा है लगातार उपलब्धि, हत्या के मामले में दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार
अपराधियों ने निर्दोष मजदूर को गोली मारकर कर दिया था हत्या
सिकन्दर आजाद वक्त
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। खगड़िया एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में लगातार क्राइम के क्षेत्र में उपलब्धि मिल रहा है। हलांकि हत्याओं जैसे कई वारदातों का अंजाम अपराधियों द्वारा दी तो जा रही है लेकिन एसपी राकेश कुमार के द्वारा अपराधियों पर लगाम भी कसा जा रहा है। बुधवार को जहाँ एसपी ने मिनीगण फैक्ट्री का उदभेदन कर अपराधियों को दबोचा तो वहीं बुधवार को ही गंगोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक निर्दोष मजदूर की अपराधियों द्वारा की गई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस संवाद आयोजित कर पत्रकारों को बताया की बुधवार के ईंट भट्टा में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मजदूर शंकर लाल की हत्या करने की मामला प्रकाश में आया, जहाँ त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम डीएसपी अलौली-2 संजय कुमार के नेतृत्व में गठित किया गया जहाँ पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया की मृतक मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मौरवां थाना के नवस्ता गाँव के रामकिशुन के पुत्र शंकरलाल के रुप में किया गया। एसपी राकेश कुमार ने बताया की पकड़े गए अपराधी खगड़िया जिला के गंगोर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी निवासी रामजी पासवान के पुत्र राजू पासवान एवं दुसरा अपराधी रानीसकरपुरा के सुरेश पासवान के पुत्र धर्मेन्द्र पासवान है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, 21 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा, 1 बिन्डोलिया, 1 गोली का अग्र भाग बरामद किया। एसपी ने बताया की पुछताछ के दौरान ईंट भट्टा मालिक से रंगदारी मांगने का मामले सामने आया। एसपी ने बताया की मृतक मजदूर को इन अपराधियों ने टीपीएस सुपर ब्रिक्स ईंट चिमनी भट्टा से बुलालकर दहशत फैलाने को लेकर गोली मार दिया। पुछे जाने पर एसपी ने नक्सली हाथ नहीं होने की बात। नक्सली की बात सिरे से खारिज करते हुए कहा की ऐ लोग एक अपराधिक गिरोह बनाकर नक्सली नाम देना चाह रहा था। एसपी राकेश ने बताया की 2016 में ही खगड़िया नक्सली मुक्त क्षेत्र घोषित हो गया है। एसपी ने साफ लहजे में कहा की अपराधियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा। निर्दोष मजदूर के हत्या के मामले में एसपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जो भी ओर भी अपराधी घटना में शामिल है उसे बिल से निकालकर सलाखों के पीछे किया जायेगा। उन्होंने ईंट भट्टा मालिकों एवं अन्य व्यवसायी वर्गों से अपील किया है की कोई भी अपराधी रंगदारी या अन्य फिरौती मांगता है तो इसकी सुचना पुलिस को दें। एसपी ने बताया की धर्मेन्द्र पासवान का अपराधिक इतिहास रहा है ओर कई बार जेल भी जा चुका है।