16.2 C
New York
Wednesday, May 15, 2024

Buy now

शिक्षकों के लिए के के पाठक ने फिर नया फरमान किया जारी

शिक्षकों के लिए के के पाठक ने फिर नया फरमान किया जारी

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर शिक्षकों को लेकर नया फरमान जारी किया है, इस नये फरमान से शिक्षकों में खलबली मच गई है। आपको बताते चलें की बीते 15 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में जारी गर्मी की छुट्टी के बाद भी सभी विद्यालयों में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक विशेष कक्षा के संचालन के लिए सभी शिक्षकों को सुबह आठ बजे तक हर हाल में पहुंचने का फरमान जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि विद्यालय के प्रधान को भी नया टास्क मिला है। शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से सोमवार (15 अप्रैल) को जारी एक आदेश में सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 अप्रैल से 15 मई 2024 तक की अवधि में मिशन दक्ष के तहत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा का संचालन करना है. साथ ही इस दौरान उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के संचालन का भी निर्देश दिया गया है‌।

क्या है नया टास्क?

सोमवार की शाम वीसी में दिए गए निर्देश के आलोक में जारी किए गए पत्र के अनुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान सभी शिक्षकों एवं उनकी उपस्थिति पंजी की तस्वीर नोट कैम के माध्यम से विद्यालय के नाम के साथ सभी स्कूल के प्रधान अपने संबंधित प्रखंड के एचएम के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन भेजेंगे. इसके अतिरिक्त सभी निरीक्षी कर्मी और पदाधिकारी नोट कैम से फोटो लेकर शत प्रतिशत विद्यालयों की फोटो जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे

इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से संबंधित प्रखंड के लेखा सहायक अथवा प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) से विद्यालयवार फोटो की जांच कराएंगे।यदि किसी विद्यालय की फोटो प्रातः 8:15 बजे तक नहीं मिलती है तो उस विद्यालय के शिक्षकों को अनुपस्थित मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को प्रतिवेदित करेंगे ताकि जिला कार्यालय से उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उनके वेतन कटौती की कार्रवाई की जा सके

ग्रीष्मावकाश की अवधि में होंगे ये कार्य

मालूम हो कि मिशन दक्ष के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा तृतीय से लेकर अष्टम तक के हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित के बुनियादी कौशल में बहुत कमजोर छात्र-छात्राओं को चिह्नित करते हुए छोटे-छोटे समूह में कक्षा का संचालन करना था. ग्रीष्मावकाश से पूर्व विद्यालय के शिक्षक प्रत्येक कार्य दिवस को नियमित तौर पर कक्षा का संचालन 3:30 बजे से 4:30 बजे तक कर रहे थे. अब विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक पूर्व से नामित शिक्षकों की ओर से विशेष कक्षा के संचालन का आदेश जारी किया गया है।वहीं इस विशेष कक्षा को लेकर सभी शिक्षकों को प्रातः 8 बजे तक हर हाल में विद्यालय पहुंचने का भी आदेश दिया गया है। विभागीय आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 3 से 8 तक मिशन दक्ष के तहत चिह्नित सभी बच्चों के लिए विशेष दक्ष कक्षा संचालित की जाएगी. मार्च 2024 में हुई वार्षिक परीक्षा में कक्षा 5 एवं 8 में अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं को भी इस विशेष कक्षा में शामिल करने का आदेश दिया गया है

मिशन दक्ष में चिह्नित बच्चों के अतिरिक्त भी अन्य इच्छुक बच्चे भी इस विशेष कक्षा में भाग ले सकते हैं। वहीं विशेष कक्षा के समापन के पश्चात 10 बजे के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन भी दिए जाने की बात कही गई है।यह भी कहा गया है कि विद्यालय प्रधान प्रतिदिन निरीक्षण के क्रम में निरीक्षी पदाधिकारी को आवश्यक रूप से वांछित सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे

विद्यालय प्रधान विशेष कक्षा संचालन के पश्चात नए बच्चों के नामांकन की कार्रवाई करेंगे और नामांकित बच्चों का विवरण ई-शिक्षा कोष पर एंट्री कराएंगे। बच्चों के नामांकन के लिए आधार कार्ड जरूरी है, अतः इसे निशुल्क बनाने की व्यवस्था माध्यमिक विद्यालय स्तर पर की गई है

विद्यालय के लिए अन्य बुनियादी सुविधाओं यथा आधारभूत संरचना, पेयजल आदि को उपलब्ध कराने से सम्बंधित कार्य के साथ-साथ विद्यालय के रख-रखाव एवं साफ-सफाई आदि कार्य भी 15 अप्रैल से 15 मई (ग्रीष्मावकाश) की अवधि में चलता रहेगावहीं दूसरी ओर गर्मी छुट्टी खत्म होने पर शिक्षकों में जहां उदासी देखी जा रही है, वहीं कुछ शिक्षकों में सरकार व विभाग के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles