बाढ़ पीड़ितों एवं राहत शिविरों का सांसद ने लिया जायजा, दिये कई निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा गुरूवार लोकसभा क्षेत्र के मानसी, गोगरी और परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। उन्होंने नाव से लेकर सड़कों तक प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।सांसद नेमानसी नगर पंचायत के जालिमबाबू टोला और मटिहानी से चल रहे कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाये, जहाँ संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।वहीं सांसद गोगरी प्रखंड के बन्नी हॉल्ट पहुँचे, जहां विस्थापित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी। वहीं, बड़ी बोरना और छोटी बोरना के बाढ़ प्रभावित इलाकों का नाव से निरीक्षण कर ज़मीनी हालात का जायजा लिया।दौरे के क्रम में गोगरी नगर परिषद के शारदा नगर और परबत्ता प्रखंड के कबेला खुर्द, डुमरिया, माधवपुर, मुरादपुर, लगार, भरतखंड, बुद्ध नगर, खजरैठा, सलारपुर समेत अन्य प्रभावित गांवों का भी भ्रमण किया गया। मानसी भ्रमण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सह मानसी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ़ गोलू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विभुति यादव सहित लोजपा के दर्जनों नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here