अधिकारियों के ठोस पहल एवं आश्वासन के वावजूद मनीष सिंह का आमरण अनशन कार्यक्रम हुआ स्थगित
तय समय- सीमा के अंदर नहीं हुआ समाधान तो आन्दोलन की होगी तैयारी
सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। स्वच्छ,सुन्दर , अतिक्रमण मुक्त खगड़िया बनाने को लेकर 15 जुलाई 2024 सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर सभापति प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह द्वारा प्रायोजित आमरण अनशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुछे जाने पर शिक्षक नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह ने बताया की आधिकारियों के वार्तालाप एवं ठोस आश्वासन के बाद समस्याओं के निदान पर शीघ्र पहल किये पर आमरण अनशन को स्थगित किया गया है। श्री सिंह ने कहा की रविवार को नगर परिषद खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन एवं खगड़िया एसडीओ के टेलीफोनिक वार्ता के उपरांत मेरे द्वारा की गई 20 सुत्री मांगों को जल्द निदान करने की बात कहा गया। मनीष ने कहा की खगड़िया बघवा चौक से लेकर स्टेशन चौक होते हुए बखरी बस स्टेण्ड के आगे तक लोगों ने सड़क के दौनों छोर पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे आम लोगों को तो परेशानी होती है, विकास कार्य भी अवरूद्ध पड़ा है। श्री सिंह ने पोस्टऑफिस रोड खगड़िया में भी जल निकासी नहीं होने से जल जमाव की स्थिति बन जाता है, जिसको लेकर अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत है। श्री सिंह ने कहा की लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के नाला का पानी सही से निकासी नहीं हो रहा है। श्री सिंह ने कहा की वर्षों से लोगों को कबीर अन्त्येष्टि का राशि नहीं मिला है। श्री सिंह बताया की कई ओर भी महत्वपूर्ण कार्य है जो प्रशासनिक उदासीनता का कारण बना हुआ है। श्री सिंह ने गौशाला रोड स्थित राजेन्द्र सरोवर को भी अतिक्रमण मुक्त बनाने का बात कहा है। श्री सिंह ने खगड़िया स्टेशन रोड को नरकीय स्थिति को लेकर कहा है की फुटकर विक्रेता सहित अन्य दुकानदार मनमानी कर नाला को भी अतिक्रमण कर लिया है। जिससे जल निकासी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा की पहले से कुछ सुधार हुइ है लेकिन जो खगड़िया शहर का रुप रेखा होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा है। अपने बीस सुत्री मांगों को लेकर श्री सिंह ने कहा नगर परिषद के पदाधिकारी ही नहीं खगड़िया के डीएम एवं एसडीओ को भी पहल करना होगा तभी जाके खगड़िया स्वच्छ सुन्दर ओर अतिक्रमण मुक्त खगड़िया बन पायेगा। उन्होंने कहा रविवार के पदाधिकारियों के द्वारा मिले आश्वासन के बाद अगर सकारात्मक कार्यवाही एवं कारवाई नही होता है तो फिर से आमरण अनशन के साथ आन्दोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा। श्री सिंह ने खगड़िया में जाम की समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशाना खड़ा करते हुए कहा की पुलिस अठन्नी चौव्नी तसीलने में लगा रहता है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रहा है, श्री सिंह ने कहा की जल्द ही नगर परिषद द्वारा वोलेंटियर तैयार किया जा रहा है जो अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध जुर्माना वसुली करेगा ओर कार्य आनवरत चलता रहेगा जब- तक लोग अपने आप को सुधर नहीं जाता। श्री सिंह ने खगड़िया के लोगों से भी स्वच्छ सुन्दर अतिक्रमण मुक्त खगड़िया बनाने में सहयोग देने की अपील किया है।