मानसी ज: पर राजधानी एक्सप्रेस रुकते ही क्षेत्रवासियों में जगी खुशी की लहर, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर राजधानी एक्सप्रेस को किया रवाना



मानसी ज: पर 12423/24 राजधानी एक्सप्रेस का हुआ ठहराव
सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। बुधवार का दिन जैसे ही निर्धारित समय एवं कार्यक्रम के तहत मानसी ज: पर डिब्रूगढ़- नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस रुकी, क्षेत्रवासियों में खुशी का लहर दौड़ गया।इस दौरान खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने मानसी ज: के प्लेटफार्म न०-1 से राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वर्मा ने गाड़ी चालक को माला पहनाकर स्वागत किया। राजधानी एक्सप्रेस को ठहराव को लेकर ढ़ोल नगाड़े भी बजते दिखे। सांसद राजेश वर्मा का लोगों ने भव्य स्वागत भी किया। मौके पर मौजूद खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव, बैलदौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल भी मौजूद रहकर राजधानी एक्सप्रेस रूकने से खुशी जाहिर किया। जद यू अध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, मानसी जद यू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह, जद यू नेता प्रदेश कमिटी के उमेश पटेल उर्फ लोहा सिंह, जद यू के प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, प्रमोद ठाकुर,रुपेश कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद पप्पू सुमन, सनमुन कुमार आदि सैकड़ों नेताओं ने राजधानी एक्सप्रेस ठहराव को लेकर खुशी जाहिर करते हुए सांसद राजेश वर्मा के प्रयासों का सराहना किया। इधर राजेश वर्मा ने राजधानी एक्सप्रेस को मानसी ज: पर ठहराव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लोगों के धैर्य का फल, उनके विश्वास की जीत और उनकी लंबी प्रतीक्षा को मिली सुखद सौगात है।वर्मा से पुछे जाने पर वर्मा ने कहा की सभी प्रतिनिधियों एवं लोगों के प्रयास से मानसी ज: पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ है। उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में ओर भी विकास के कार्यों को लेकर दृढ संकल्पित है। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव पर वर्मा ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी।वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।मौके पर उपस्थित एनडीए गठबंधन के सभी पांचों दलों के जिला अध्यक्ष रालोजमा के कृष्ण सिंह और हम पार्टी के सरोज सदा , जदयू के कोषाध्यक्ष संदीप केडिया ,राजनीति सिंह,उमेश सिंह ,अशोक सिंह, चंदन कश्यप,कैप्टेन अमरेमद्र सिंह,भाजपा के नीतीश सिंह,नंदू शाह,गौरव राज,नीतीश कुमार ,राजा राम सिंह ,जितेंद्र यादव, ई धर्मेन्द्र,वार्ड पार्षद हीरालाल यादव,डेविड कुमार, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमजीत प्रजापति, विभुति यादव,पवन पासवान, गुड्डू साह, संतोष कुमारन,वीन पासवान, कुंदन पासवान, अधिवक्ता कमल किशोर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी सहित सैकड़ों लोग एवं एडीआरएम सोनपुर एवं अन्य रेल के अधिकारी मौजूद थे।







































